खेल की खबरें | भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम विश्व कप के फाइनल में

पेरिस, 25 जून भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम यहां अंतिम क्वालीफायर में ओलंपिक कोटा हासिल नहीं कर सकी थी लेकिन उसने शुक्रवार को विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में प्रवेश किया।

दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की तिकड़ी को रविवार को निचली रैंकिंग की कोलंबिया से हार का सामना करना पड़ा था जिससे टीम ओलंपिक टीम क्वालीफिकेशन गंवा बैठी थी। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने एक सेट गंवाया और छठी रैंकिंग के फ्रांस को सेमीफाइनल में 6-2 से हरा दिया।

विश्व कप का तीसरा चरण ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं है।

अप्रैल में ग्वाटेमाला सिटी में विश्व कप में पहले चरण में जीत हासिल करने वाली तिकड़ी का सामना अब रविवार को मैक्सिको से होगा जिससे वह पहले चरण के फाइनल में भी भिड़ी थी। दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाना चाहेंगी।

दीपिका ने इससे पहले अपने पति अतनु दास के साथ मिलकर मिश्रित जोड़ी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया था। वह रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग के भी सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला रिकर्व टीम को दूसरे दौर में बाई मिली, जिसके बाद उसने 15वीं वरीय स्पेन को सीधे सेटों में हराया और फिर सातवीं वरीयता प्राप्त तुर्की को क्वार्टरफाइनल में 6-0 के समान अंतर से पराजित किया।

दास, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव की भारतीय पुरूष टीम को जर्मनी से अंतिम आठ के मैच में शूटऑफ में हार का सामना करना पड़ा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)