खेल की खबरें | भारतीय ट्रैप निशानेबाज तोंडइमन क्वालीफिकेशन में 21वें स्थान पर रहे, महिलायें पिछड़ीं

शेटराउ (फ्रांस), 30 जुलाई भारतीय निशानेबाज पृथ्वीराज तोंडइमन ने यहां पुरुष ट्रैप स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर के अंतिम दो राउंड में परफेक्ट 25 का निशाना लगाया लेकिन इसके बावजूद 21वें स्थान पर रहे।

तोंडइमन पांच राउंड में 125 शॉट में से कुल 118 का स्कोर ही बना सके जिससे वह 30 निशानेबाजों में 21वें स्थान पर रहे। शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करते हैं।

सैंतीस साल के तोंडइमन ने पांच राउंड में 22, 25, 21, 25 और 25 अंक बनाये जिनमें से दो राउंड शेटराउ शूटिंग सेंटर में क्वालीफिकेशन के दूसरे दिन हुए।

पुरुष ट्रैप स्पर्धा में एकमात्र भारतीय निशानेबाज तोंडइमन ने क्वालीफिकेशन दौर के पहले दिन 22, 25 और 21 का स्कोर बनाया जिससे वह तब 30वें स्थान पर थे।

महिला ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह पूरी तरह से निशाने से चूक गईं।

राजेश्वरी ने पहले दिन क्वालीफिकेशन के तीन राउंड में 75 में से 68 शॉट लगाए और 30 प्रतियोगियों में 21वें स्थान पर रहीं जबकि श्रेयसी 22वें स्थान पर रहीं।

फाइनल के लिए शीर्ष छह निशानेबाज तय होने से पहले दोनों बुधवार को क्वालीफिकेशन के दो और राउंड खेलेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)