खेल की खबरें | भारतीय निशानेबाजों ने शॉटगन विश्व कप की स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में निराश किया

काहिरा, 28 फरवरी भारतीय निशानेबाजों ने आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप की स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में निराश किया जब परिनाज धालीवाल और मेराज अहमद खान तथा गनीमत शेखों और अंगद बाजवा की जोड़ियां क्रमश: सातवें और 10वें स्थान पर रहीं।

परिनाज और मेराज ने क्वालीफाइंग राउंड में 150 में से 137 अंक जुटाए। रूस की टीम ‘एक’ और चेक गणराज्य ने शनिवार को 138 के स्कोर के साथ कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई थी।

गनीमत और अंगद की दूसरी भारतीय जोड़ी 134 अंक के साथ 10वें स्थान पर रही। रूस की टीम दो ने पोलैंड की टीम दो को फाइनल में 35-31 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

रूस की टीमों ने स्कीट टीम स्पर्धा में तीनों स्वर्ण पदक अपने नाम किए और पदक तालिका पर शीर्ष पर है।

भारत ने शनिवार को संपन्न स्कीट स्पर्धा के पुरुष टीम वर्ग में एक कांस्य पदक जीता था।

अब तक भारत सहित 10 देश पदक जीतने में सफल रहे हैं। एक दिन के ब्रेक के बाद सोमवार से ट्रैप स्पर्धाएं शुरू होंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)