वाशिंगटन, 17 अगस्त अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना प्रांत में एक किशोर ने एक स्टोर में लूटपाट करने के बाद भारतीय मूल के 36 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘सैलिसबरी पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार 2580 एयरपोर्ट रोड स्थित ‘टोबैको हाउस स्टोर’ के मालिक मेनांक पटेल की मंगलवार सुबह गोलीबारी में मौत हो गई।
रोवन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार इस अपराध के लिए एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, चूंकि वह वयस्क नहीं है इसलिए पुलिस अधिकारी उसका नाम उजागर नहीं कर सकते।
आरोपी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन कोई अतिरिक्त विवरण जारी नहीं किया गया।
रोवन काउंटी के शेरिफ कार्यालय के जन सूचना अधिकारी कैप्टन मार्क मैकडेनियल ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर जा रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि गोलीबारी हुई है। मैकडेनियल ने बताया कि जब पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पटेल घायल हैं और उन्हें गोलियां लगी हैं।
पटेल को नोवेंट हेल्थ रोवन मेडिकल सेंटर ले जाया गया और फिर चार्लोट के प्रेस्बिटेरियन अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
मैकडेनियल ने कहा कि गोलीबारी के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। ऐसा लगता है कि यह डकैती का मामला है।
पटेल के परिवार में उनकी पत्नी और पांच साल की बेटी है। उनकी पत्नी गर्भवती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY