विदेश की खबरें | फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर को चूना लगाने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति को चार महीने की कैद
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सिंगापुर, 18 नवंबर फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर को चूना लगाने का अपराध स्वीकार करने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति को शुक्रवार को चार महीने कैद की सजा सुनायी गई।

अदालत ने 2017 से इवेंट मैनेजमेंट और खेल तथा अन्य सामग्री की बिक्री करने वाली कंपनी ऑल रिसोर्सेज नेटवर्क (एआरएन) के प्रोप्राइटर शंकर सुपिआ को सजा सुनाई है।

अपराध के समय सुपिया की कंपनी एआरएस सिंगापुर फुटबॉल एसोसिएशन को साजो-सामान की आपूर्ति किया करती थी।

उस दौरान एफएएस के उप निदेशक के रूप में व्यावसायिक और व्यापार विकास विभाग का प्रभार संभाल रहे रिक्रमजीत सिंह (42) की पत्नी आस्या किरिन कामेस (35) ने 2014 में एआरएन का गठन किया और बाद में शंकर को कंपनी का एक मात्र प्रोप्राइटर बना दिया।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार के अनुसार, रिक्रमजीत और सुपिआ बचपन के दोस्त हुआ करते थे।

उप लोक अभियोजनक विक्टोरिया टिंग ने बताया कि 2017 में रिक्रमजीत ने अपनी और आस्या की शादी तथा इससे हितों के टकराव की बात कहकर कंपनी सुपिआ को सौंप दी।

इसी दौरान यह घोटाला हुआ जिसके दोष में शुक्रवार को सुपिआ को सजा सुनाई गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)