भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए तैयार
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अगले महीने अंतरिक्ष में तीसरी बार उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. वह बोइंग स्टारलाइनर यान से अंतरिक्ष जाएंगी, जिसके एक जून से पांच जून के बीच उड़ान भरने की उम्मीद है. त
ह्यूस्टन, 23 मई: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अगले महीने अंतरिक्ष में तीसरी बार उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. वह बोइंग स्टारलाइनर यान से अंतरिक्ष जाएंगी, जिसके एक जून से पांच जून के बीच उड़ान भरने की उम्मीद है. तकनीकी खराबी के कारण इस महीने की शुरुआत में उड़ान स्थगित कर दी गई थी. विलियम्स (58) परीक्षण उड़ान में तीसरी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरेंगी.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बयान में कहा कि नासा, बोइंग और यूएलए (यूनाइटेड लॉन्च एलायंस) के मिशन प्रबंधक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एजेंसी के ‘बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट’ को प्रक्षेपित करने की दिशा में आगे बढ़ने के मार्ग का लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं.
इसने कहा, ‘‘टीम अब शनिवार, एक जून को दोपहर 12:25 बजे, रविवार-दो जून, बुधवार-पांच जून और बृहस्पतिवार-छह जून को अतिरिक्त अवसरों के साथ प्रक्षेपण अवसर की दिशा में काम कर रही हैं.’’
स्टारलाइनर विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाएगा, जो संकटग्रस्त बोइंग कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण और लंबे समय से प्रतीक्षित जीत हो सकती है. अंतरिक्ष यान के विकास में असफलताओं के कारण मिशन में कई वर्षों की देरी हुई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)