नयी दिल्ली, पांच मार्च भारतीय नौसेना ने मंगलवार को अदन की खाड़ी में ड्रोन हमले की चपेट में आए लाइबेरिया के ध्वज वाले वाणिज्यिक पोत की सहायता के लिए “त्वरित” कार्रवाई की। नौसेना की तरफ से यह जानकारी दी गई।
हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में विभिन्न वाणिज्यिक जहाजों पर हमलों पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच सोमवार को यह नयी घटना सामने आई।
पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय नौसेना ने पश्चिमी हिंद महासागर में कई वाणिज्यिक पोत पर हुए हमलों के बाद उन्हें सहायता प्रदान की है।
उसने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नौसेना ने अदन की खाड़ी में एक नौवहन घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया दी।
इसमें कहा गया है कि लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज ने अदन से लगभग 90 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में सोमवार को “ड्रोन/मिसाइल हमले” के कारण आग लगने की सूचना दी।
नौसेना ने कहा, “क्षेत्र में नौवहन सुरक्षा अभियान में तैनात भारतीय नौसेना पोत (आईएनएस) कोलकाता ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और रात साढ़े 10 बजे तक घटनास्थल पर पहुंच गया।”
नौसेना ने कहा कि आईएनएस कोलकाता के 12 कर्मियों की एक विशेष अग्निशमन टीम आग बुझाने के प्रयासों में सहायता के लिए पांच मार्च की सुबह जहाज पर सवार हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)