Tokyo Olympics 2020: भारतीय पुरूष हॉकी की तोक्यो ओलंपिक में जीत के साथ शुरूआत

एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन मदद से न्यूजीलैंड को 3 . 2 से हराकर तोक्यो ओलंपिक में जीत के साथ शुरूआत की .

टोक्यो ओलंपिक (Image Credit: Instagram)

तोक्यो, 24 जुलाई : एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन मदद से न्यूजीलैंड को 3 . 2 से हराकर तोक्यो ओलंपिक में जीत के साथ शुरूआत की . पिछले चार दशक में पहला ओलंपिक पदक जीतने की कोशिश में जुटी भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए ग्रुप ए का यह मुकाबला जीता .

कई वीडियो रेफरल के बीच खेले गए मैच में आखिरी मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे श्रीजेश ने गोल में नहीं बदलने दिया . न्यूजीलैंड के लिये छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ केन रसेल ने गोल किया . यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020- Archery: Deepika Kumari-Pravin Jadhav की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

भारत के लिये रूपिंदर पाल सिंह ने दसवें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर बराबरी का गोल दागा . ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने 26वें और 33वें मिनट में गोल किये . न्यूजीलैंड के लिये दूसरा गोल 43वें मिनट में स्टीफन जेनिस ने दागा .

Share Now

\