पेरिस ओलंपिक से पहले स्विटजरलैंड रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरूष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक से पहले स्विटजरलैंड में मशहूर माइक हार्न्स बेस के लिये रवाना हो गई जिसके बाद नीदरलैंड में एक अभ्यास शिविर में भाग लेगी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

बेंगलुरू, आठ जुलाई भारतीय पुरूष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक से पहले स्विटजरलैंड में मशहूर माइक हार्न्स बेस के लिये रवाना हो गई जिसके बाद नीदरलैंड में एक अभ्यास शिविर में भाग लेगी.

स्विटजरलैंड में तीन दिवसीय शिविर खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिये लगाया गया है. इसके बाद टीम नीदरलैंड में अभ्यास मैच खेलेगी और फिर पेरिस रवाना होगी. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि ओलंपिक से पहले आगामी अनुभव टीम को मानसिक और शारीरिक रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखने के लिये काफी उपयोगी होंगे. यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में Gold मेडल का सूखा खत्म करने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अभी बेंगलुरू में दो सप्ताह का शिविर खत्म किया है. अब स्विटजरलैंड में माइक हॉर्न जा रहे हैं जो साहसिक गतिविधियों का केंद्र है. इसके बाद टीम नीदरलैंड और मलेशिया से अभ्यास मैच खेलेगी.’’

भारतीय टीम 20 जुलाई को पेरिस पहुंचेगी. भारत को ओलंपिक में पहला मैच 27 जुलाई को न्यूजीलैंड से खेलना है जिसके बाद 29 जुलाई को अर्जेंटीना से, 30 जुलाई को आयरलैंड और एक अगस्त को बेल्जियम से मुकाबला है. आखिरी ग्रुप मैच दो अगस्त को आस्ट्रेलिया से खेलना है.

भारत को नॉकआउट में पहुंचने के लिये शीर्ष चार में रहना होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\