IND vs SA 3rd Test Day 2: टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाया, मैच में बनाई पकड़
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/ICC)

केपटाउन: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तीन गेंद के भीतर दो विकेट निकाले जिसकी मदद से भारत (India) ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को दबाव में ला दिया जिसने सात विकेट 176 रन पर खो दिये हैं. भारत के पहली पारी के 223 रन से मेजबान टीम अभी भी 48 रन पीछे है. उसकी सारी उम्मीदें एक छोर संभालकर खेल रहे कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) पर टिकी है जो 70 रन बना चुके हैं. IND vs SA 3rd Test Day 2: जसप्रीत बुमराह ने दिलाई टीम इंडिया को आठवीं सफलता, कीगन पीटरसन हुए आउट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्लिप में दो कैच लपकने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे कर लिये. उमेश यादव की गेंद पर उन्होंने दूसरी स्लिप में रासी वान डेर डुसेन का कैच लपका.

शमी ने 56वें ओवर में तेम्बा बावुमा (28) और काइल वेरेन्ने (0) को आउट करके मेजबान टीम को लगातार दो झटके दिये.

बावुमा का कैच कोहली ने लपका जबकि वेरेन्ने ने ऋषभ पंत को कैच थमाया. भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने 17 . 2 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने चाय से ठीक पहले मार्को जेनसन को बोल्ड किया.

पीटरसन को दो बार जीवनदान मिला जब शारदुल ठाकुर की गेंद पर पहली स्लिप में कोहली ने उनका कैच छोड़ा. इसके बाद कोहली ने दूसरी स्लिप में पहली स्लिप से कुछ कदम आगे आकर खड़े होने का फैसला किया क्योंकि गेंद सामने टप्पा खा रही थी.

न्यूलैंड्स की पिच पर सेंचुरियन या वांडरर्स जैसा उछाल नहीं है. ऐसे में सुबह बुमराह ने शानदार गेंद पर मार्कराम का आफ स्टम्प उखाड़ा चूंकि बल्लेबाज को लगा कि गेंद सीधी आयेगी और वह चकमा खा गए. महाराज को उमेश ने आउटस्विंगर पर बोल्ड किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)