देश की खबरें | कतर में भारतीय नागरिक हिरासत में, दूतावास ने सहायता की पेशकश की

नयी दिल्ली, 22 मार्च कतर के अधिकारियों ने एक मामले की जांच के सिलसिले में एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि कतर स्थित भारतीय मिशन हिरासत में लिए गए भारतीय नागरिक को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।

अमित गुप्ता नाम के भारतीय नागरिक के खिलाफ फिलहाल आरोपों का पता नहीं चल पाया है।

अमित एक भारतीय आईटी कंपनी का वरिष्ठ कर्मचारी बताया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि कतर स्थित भारतीय दूतावास को अमित को हिरासत में लिए जाने की जानकारी है।

सूत्रों के मुताबिक, दूतावास अमित के परिवार, उसका प्रतिनिधित्व करने वाले वकील और कतर के अधिकारियों के लगातार संपर्क में है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)