काठमांडू, 28 मार्च : भारतीय सेना (Indian Army) ने भारत (India) में निर्मित कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीके की एक लाख खुराकें रविवार को नेपाल की फौज (Nepali army) को उपहार में दीं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: COVID-19 Cases Worldwide: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 12.66 करोड़ के पार, 27.7 लाख से अधिक की मौत
एयर इंडिया का विमान टीके की खुराक लेकर यहां पहुंचा और भारतीय सेना के अधिकारियों ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाली सेना के अपने समकक्षों को टीके की खुराक सौंपी.
Nepal: Indian Army gifted 1 lakh doses of Made in India COVID19 vaccine to Nepal Army yesterday.#VaccineMaitri pic.twitter.com/B3Z6kyefmt
— ANI (@ANI) March 28, 2021
काठमांडू में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया, ‘‘भारतीय सेना ने भारत में बने कोविड-19 टीके की एक लाख खुराक नेपाल की सेना को उपहार में दी हैं और यह बल के लिए मददगार होंगी.’’
इससे पहले जनवरी में भारत ने नेपाल को टीके की 10 लाख खुराक उपलब्ध कराई थीं.