खेल की खबरें | मिश्रित युगल में निराशा के बाद पटरी पर लौटना चाहेंगे भारतीय तीरंदाज

तोक्यो, 25 जुलाई भारतीय तीरंदाज सोमवार को यहां एलिमिनेशन दौर के लिये जब मैदान पर उतरेंगे तो वे तोक्यो ओलंपिक अभियान में निराशाजनक शुरूआत की भरपायी करना चाहेंगे।

प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरूणदीप रॉय की पुरूष टीम रैंकंग दौर में शीर्ष 30 से बाहर रही थी जिससे उन्हें नौवीं वरीयता मिली। टीम कजाखस्तान के खिलाफ शुरूआत करेगी।

ओलंपिक पदार्पण में जाधव तीनों भारतीयों में सबसे आगे 31वें स्थान पर रहे थे। दास 34वें और राय 37वें स्थान पर रहे।

जाधव और दीपिका कुमारी की जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गयी थी।

भारतीय मुख्य कोच मिम बहादुर गुरूंग ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह (जाधव) शांत तीरंदाज है लेकिन अनुभव की कमी है। उम्मीद है मिश्रित टीम से उसे कुछ अंदाजा हो गया होगा।

अगर वे पहले दौर की बाधा पार कर लेते हैं तो पुरूष तिकड़ी शीर्ष वरीय कोरिया से भिड़ेगी जिन्हें बाई मिली है।

व्यक्तिगत एलिमिनेशन दौर गुरूवार से शुरू होगा जिसमें शीर्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी भरपायी करना चाहेंगी।

दीपिका पहले दौर में भूटान की ध्वजवाहक कर्मा के सामने होंगी जो अपने देश से किसी भी खेल में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। पहली बाधा पार करने के बाद उनके कोरिया की एन सान से भिड़ने की उम्मीद है जो रैंकिंग राउंड में 25 साल का रिकार्ड तोड़कर शीर्ष पर रही थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)