नयी दिल्ली, दो जनवरी भारत ने प्रशांत द्वीपीय देश वानुअतु को पिछले महीने आए 7.4 तीव्रता वाले भूकंप से हुई तबाही से निपटने में मदद के लिए बृहस्पतिवार को 5 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता की घोषणा की।
नयी दिल्ली ने वानुअतु को इस “मुश्किल” समय में देश के लोगों को हर संभव सहायता देने की अपनी तत्परता से अवगत कराया।
दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुअतु के तट के पास 17 दिसंबर को आए भूकंप से भारी तबाही और जान-माल की हानि हुई।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, “भारत-प्रशांत द्वीपीय सहयोग मंच के तहत एक करीबी मित्र और साझेदार के रूप में तथा वानुअतु के मैत्रीपूर्ण लोगों के साथ एकजुटता के संकेत के रूप में, भारत सरकार राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण प्रयासों का समर्थन करने के लिए 500,000 अमेरिकी डॉलर की राहत सहायता प्रदान करती है।”
इसमें कहा गया है कि भारत प्राकृतिक आपदाओं के कारण उत्पन्न कठिनाई और विनाश के समय वानुअतु के साथ दृढ़ता से खड़ा रहा है।
एमईए ने कहा, “नवंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित भारत की हिंद-प्रशांत महासागर पहल का एक महत्वपूर्ण स्तंभ आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन है।”
बयान में कहा गया कि भारत मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए प्रतिबद्ध है तथा क्षेत्र में एक जिम्मेदार और दृढ़ प्रतिक्रियाकर्ता बना हुआ है।
एमईए ने कहा, “भारत ने इस अभूतपूर्व आपदा से हुई क्षति और विनाश के लिए वानुअतु की सरकार और जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा कठिनाई के इस समय में हर संभव सहायता प्रदान करने की अपनी तत्परता व्यक्त की।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY