वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा भारत, फ्लोरिडा में होंगे दो मैच
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

नयी दिल्ली, 2 जून : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे की घोषणा की जिसमें 22 जुलाई से सात अगस्त तक दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे. भारत 17 जुलाई को ब्रिटेन का सफेद गेंद का दौरा खत्म करेगा और जिन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा वो सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिये रवाना होंगे. वनडे श्रृंखला और तीन टी20 मैच त्रिनिदाद एवं टोबैगो और सेंट किट्स एवं नेविस में खेले जायेंगे. अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में फोर्ट लौडरहिल में होंगे. पूरी श्रृंखला ‘फैनकोड’ पर लाइव स्ट्रीम की जायेगी.

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगामी श्रृंखला के बारे में कहा, ‘‘हमारी युवा टीम है जो वेस्टइंडीज टीम जिस तरह का क्रिकेट खेलने के लिये मशहूर, उसे दिखाने के लिये बेताब है. ’’ यह भी पढ़ें : IND vs SA T20 Series 2022: यहां देखें टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पूरा कार्यक्रम

वनडे :

पहला वनडे : 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा वनडे : 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

तीसरा वनडे : 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से

टी20 अंतरराष्ट्रीय :

पहला टी20 : 29 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा टी20 : एक अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस

तीसरा टी20 : दो अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस

चौथा टी20 : छह अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा

पांचवां टी20 : सात अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा

सभी मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से