
लखनऊ, 17 दिसंबर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को यहां दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला की शुरुआत करने के बाद दावा किया कि आने वाले चार-पांच वर्ष में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में जर्मनी और जापान को भी पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी बड़ी महाशक्ति बनेगा. उपराष्ट्रपति ने लखनऊ के राजाजीपुरम के पी एन टी ग्राउंड में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का उद्घाटन किया. यह मेला सोमवार तक आयोजित किया जाएगा. धनखड़ ने कहा, ‘‘1990 में मैं केंद्र सरकार में मंत्री था. हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी का समर्थन ले रही थी. मुझे मंत्री की हैसियत से यूरोपीय संसद में जाने का सौभाग्य मिला. मुझे यूरोप में 15 दिन तक माननीय अटल जी का सानिध्य मिला. अटल जी बहुत याद आ रहे हैं. उनकी याद बहुत आती है और आज तो निश्चित रूप से आ रही है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी सिद्धांतों पर अटल रहे और मार्मिक मुद्दों पर वह अत्यंत मुलायम थे. आज अटल जी होते तो वह देख पाते कि जिस भारत को उन्होंने ढुलमुल होते देखा था जब भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी थी, आज वह भारत दुनिया के शिखर पर है.’’ उपराष्ट्रपति ने देश के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था ने कनाडा को पीछे छोड़ा है, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा है, फ्रांस को पीछे छोड़ा है और आज अर्थव्यवस्था के मामले में (भारत) दुनिया की पांचवीं महाशक्ति है.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि दुनिया हमारा लोहा मानती है, आने वाले चार-पांच साल में जापान और जर्मनी भी हमारे पीछे होंगे और हमारा भारत दुनिया की तीसरी बड़ी महाशक्ति बनने जा रहा है. इस सबके लिए आवश्यक है कि हम स्वस्थ रहें.’’ यह भी पढ़ें : संसद की सुरक्षा में सेंध काफी गंभीर मामला: प्रधानमंत्री मोदी
धनखड़ ने कहा कि आप में कितनी भी प्रतिभा हो, कितनी योग्यता हो, कितना भी कौशल हो, आप स्वस्थ नहीं हैं तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे. इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में लोगों को स्वस्थ रहने की नसीहत देते हुए स्वच्छता पर जोर दिया. इससे पहले, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और सांसद सुधांशु त्रिवेदी तथा आयोजक नीरज सिंह ने धनखड़ का स्वागत किया. रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंहने अपने स्वागत भाषण में धनखड़ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. उपराष्ट्रपति ने 2019 से लगातार अटल स्वास्थ्य मेला आयोजित कर रहे नीरज सिंह के कार्यों की सराहना की.