Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का दावा, कहा- वर्ल्ड कप में दबाव में होगी भारतीय टीम

शोएब ने कहा कि विश्व कप से एक महीना पहले भारतीय टीम संयोजन में अभी भी ठहराव नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा,‘‘पिछले दो साल में भारत अपनी एकादश नहीं चुन सका. यह बहुत अजीब है. आपका चौथे नंबर का बल्लेबाज तय नहीं है ।विराट किस नंबर पर खेलेगा तीसरे, चौथे या पांचवें. ईशान किशन कहीं भी खेल सकता है.’’

टीम इंडिया और पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अपनी मेजबानी में खेलने और मीडिया की सुर्खियों में होने के कारण आगामी विश्व कप में भारतीय टीम काफी दबाव में होगी. शोएब ने कहा कि दुनिया की नंबर एक वनडे टीम पाकिस्तान के लिये यह खिताब जीतने का सुनहरा मौका है जिससे गंभीर आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे देशवासियों को खुश होने का एक मौका मिलेगा.

भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है. शोएब ने स्टार स्पोटर्स द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘पाकिस्तान भारत में एकदम अकेला होगा. उस पर कोई दबाव नहीं होगा. अपनी मेजबानी में अपने दर्शकों के सामने खेलने का दबाव भारत पर होगा. हम बेहतर खेलेंगे.’’ Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप यादव पर होगी सबकी निगाहें, यहां देखें 'चाइनामैन' के दिलचस्प आंकड़े

उन्होंने कहा,‘‘सारे स्टेडियम भरे होंगे और दो अरब से ज्यादा लोग इसे टीवी या सोशल मीडिया पर देखेंगे. भारतीय मीडिया भी पाकिस्तान पर काफी दबाव डालेगा. वे इसे महाभारत की तरह बना देंगे. वे पहले ही भारत को विजयी घोषित कर चुके हैं. मैच से पहले इस तरह का गैर जरूरी दबाव होगा.’’

उन्होंने कहा ,‘‘इसकी वजह से भारतीय टीम पर काफी दबाव बनेगा.’’ भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना है. इससे पहले दोनों टीमें रविवार को एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में खेलेंगी और 17 सितंबर को फाइनल में भी टकरा सकती हैं.

शोएब ने कहा कि विश्व कप से एक महीना पहले भारतीय टीम संयोजन में अभी भी ठहराव नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा,‘‘पिछले दो साल में भारत अपनी एकादश नहीं चुन सका. यह बहुत अजीब है. आपका चौथे नंबर का बल्लेबाज तय नहीं है ।विराट किस नंबर पर खेलेगा तीसरे, चौथे या पांचवें. ईशान किशन कहीं भी खेल सकता है.’’

उन्होंने भी युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं लिये जाने पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा,‘‘चहल को नहीं चुनना मेरी समझ से परे है. भारतीय टीम 150-200 पर आउट होने पर बल्लेबाज बढाती है लेकिन गेंदबाज नहीं. आठवें नंबर तक बल्लेबाजी रखने का क्या मतलब है. शीर्ष पांच कुछ नहीं कर पायेंगे तो सातवें आठवें नंबर के बल्लेबाज क्या कर लेंगे. भारत को एक गेंदबाज की कमी खलेगी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Streaming In India: संयुक्त राज्य अमेरिका अंडर19 बनाम भारत अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

\