विदेश की खबरें | कोविड-19 से सुधार के पथ में आतंकवाद बाधक नहीं बने, यह सुनिश्चित करने में आगे होगा भारत: तिरुमूर्ति

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि यह सुनिश्चित करने वालों में भारत सबसे आगे रहेगा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से सुधार और लचीलेपन की ओर ‘‘हमारे सामूहिक रास्ते को’’ आतंकवाद, हिंसक चरमपंथ और कट्टरपंथ का समर्थन करने वाले न रोक सकें’’।

संयुक्त राष्ट्र, नौ अक्टूबर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि यह सुनिश्चित करने वालों में भारत सबसे आगे रहेगा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से सुधार और लचीलेपन की ओर ‘‘हमारे सामूहिक रास्ते को’’ आतंकवाद, हिंसक चरमपंथ और कट्टरपंथ का समर्थन करने वाले न रोक सकें’’।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘संकट, सामान्य होने की क्षमता और बहाली - 2030 एजेंडा के लिए प्रगति की गति में इजाफा’ विषय पर दूसरी समिति की आम चर्चा में तिरुमूर्ति ने शुक्रवार को कहा, ‘‘दुनिया जब वैश्विक महामारी और जलवायु परिवर्तन का सामना कर रही है ऐसे में हमारे लिए अहितकर ताकतें चुनौतियां खड़ी कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे समय पर मिल रहे हैं जब कोविड संकट खत्म होता नजर नहीं आ रहा। वैसे टीके आने के साथ यह उम्मीद है कि हम परिस्थितियों को बदल सकते हैं। विश्व के लिए संदेश अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के लिए है कि वह वैश्विक महामारी से निबटने के लिए एक साथ आए और लचीली प्रणाली का निर्माण करे जिससे हमारे लिए सुधार का रास्ता अग्रसर हो।’’

तिरुमूर्ति ने कहा, ‘‘आतंकवाद, घृणा, कट्टरपंथ, बहुलतावाद, मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए चुनौती और उनसे संबंधित अपुष्ट खबरों की अधिकता में वृद्धि ही हुई है।’’

उन्होंने किसी देश का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने वालों में भारत सबसे आगे रहेगा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से सुधार और लचीलेपन की ओर ‘हमारे सामूहिक रास्ते को’ आतंकवाद, हिंसक चरमपंथ और कट्टरपंथ का समर्थन करने वाले न रोक सकें’’।

तिरुमूर्ति ने अपने संबोधन में कहा कि विकासशील देशों के साथ ‘विकास साझेदारी’ को लेकर भारत का संकल्प मजबूत बना रहेगा।

अमेरिका, भारत और अफगानिस्तान लंबे समय से आरोप लगा रहे हैं कि पाकिस्तान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करवा रहा है। पिछले महीने जारी ‘आतंकवाद पर कांग्रेशनल रिपोर्ट’ में कहा गया कि पाकिस्तान में कम से कम 12 समूह ऐसे हैं जिन्हें अमेरिका ने ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\