भारत ने COVID-19 पर गलत सूचना से निपटने पर की UN की पहल की अगुवाई

संयुक्त राष्ट्र में भारत और 12 अन्य देशों ने कोरोना वायरस पर गलत सूचना से निपटने के लिए तथ्य आधारित सामग्री का प्रचार करने के मकसद से एक पहल की अगुवाई की है. कोविड-19 वैश्विक महामारी से संबंधित भ्रामक सूचना से निपटने के लिए 130 से अधिक देश इस पहल का समर्थन कर रहे हैं. स्वास्थ्य संकट के दौर में गलत सूचना फैलाना मानव स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है.

संयुक्त राष्ट्र (Photo Credit: Twitter)

संयुक्त राष्ट्र, 14 जून: संयुक्त राष्ट्र में भारत और 12 अन्य देशों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) पर गलत सूचना से निपटने के लिए तथ्य आधारित सामग्री का प्रचार करने के मकसद से एक पहल की अगुवाई की है. कोविड-19 (Covid-19) वैश्विक महामारी से संबंधित भ्रामक सूचना से निपटने के लिए 130 से अधिक देश इस पहल का समर्थन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया, चिली, फ्रांस, जॉर्जिया, भारत, इंडोनेशिया, लात्विया, लेबनान, मॉरिशस, मैक्सिको, नॉर्वे, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका की इस पहल पर कुल 132 सदस्य देशों ने भ्रामक सूचना या तोड़ मरोड़कर दी गई सूचना से निपटने का समर्थन किया है.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के अलावा विश्व घृणा फैलाने वाले भाषणों एवं साजिशों, हानिकाकर स्वास्थ्य सलाहों और भ्रामक सूचना का ‘‘खतरनाक विस्फोट भी देख रहा है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र संचार प्रतिक्रिया पहल ‘वेरिफाइड’ का समर्थन करता है और कोविड-19 के दौर में गलत सूचना से निपटने के लिए वैश्विक कार्रवाई का आह्वान करता है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में करीब 12 हजार नए केस- 311 की मौत, देश में संक्रमितों की संख्या 3.20 लाख के पार

13 देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कोविड-19 (Covid-19) स्वास्थ्य संकट के दौर में गलत सूचना फैलाना मानव स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है. अन्य नकारात्मक परिणामों के साथ ही कोविड-19 ने ऐसी परिस्थितियां पैदा की है जिससे हिंसा भड़काने और समुदायों को विभाजित करने के लिए भ्रामक सूचनाएं, फर्जी खबरें और छेड़छाड़ की गई वीडियो प्रसारित की जा रही हैं. बयान में कहा गया है, ‘‘हम महामारी से संबंधित झूठी और छेड़छाड़ की गई सूचना को जानबूझकर प्रसारित करने से हुए नुकसान से भी काफी चिंतित हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\