Team India की हार के बाद अतुल वासन ने कहा, भारत को T20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स की सेवाएं लेनी चाहिए
पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने भारत की टी20 टीम के लिए पूरी तरह से भिन्न कोचिंग स्टाफ रखने की वकालत करते हुए कहा कि इस छोटे प्रारूप के विश्वकप के लिए एबी डिविलियर्स जैसे पूर्व क्रिकेटरों की सेवाएं लेनी चाहिए.
नई दिल्ली, 11 नवंबर: पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने भारत की टी20 टीम के लिए पूरी तरह से भिन्न कोचिंग स्टाफ रखने की वकालत करते हुए कहा कि इस छोटे प्रारूप के विश्वकप के लिए एबी डिविलियर्स जैसे पूर्व क्रिकेटरों की सेवाएं लेनी चाहिए. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई थी। इंग्लैंड फाइनल में रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान से भिड़ेगा. वासन ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें टी20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ही कोचिंग स्टाफ नहीं रखना चाहिए.
आपको टी20 प्रारूप के लिए अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सेवाएं लेनी चाहिए। हम आखिर टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स की मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में सेवाएं क्यों नहीं ले सकते हैं. वह टीम को बेहतर दिशा दे सकते हैं। वह खिलाड़ियों को शॉट खेलने के बारे में बता सकते हैं. उन्होंने कहा,‘‘ इस खेल ने फिर से साबित कर दिया है कि आपको नए लोग चाहिए। 2007 में हमारी टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं था और वह युवा खिलाड़ियों की टीम थी और उसने खिताब जीता था। हम हर समय अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने बड़े खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा दिखाते हैं.
भारत की तरफ से चार टेस्ट और नौ वनडे खेलने वाले वासन ने कहा कि यह गलतफहमी बन गई है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखाएगा. उन्होंने कहा,‘‘ हमने यह गलत धारणा बना ली है कि आईपीएल की विशेषज्ञता विश्वकप में भी सफलता दिलाएगी। भारत बड़े मैचों में करो या मरो की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)