नयी दिल्ली, 14 अगस्त वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बुधवार को कहा कि भारत और रूस स्थानीय मुद्राओं में व्यापार करने और रूस की तरफ से गैर-शुल्क बाधाओं में कटौती करने के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
बर्थवाल ने पिछले महीने रूस के आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम रशेतनिकोव और उद्योग एवं व्यापार उप मंत्री एलेक्सी ग्रुज्देव के साथ अपनी बैठकों के दौरान इन मुद्दों को उठाया था।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने भारत और रूस के बीच व्यापार को बेहतर बनाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की। इस पर भी चर्चा हुई कि रुपये और रूबल में कारोबार को किस तरह सुविधाजनक बनाया जाए, गैर-शुल्क उपाय हमारे व्यापार को किस तरह प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें किस तरह कम किया जाए।’’
उन्होंने कहा कि रूस ने गैर-शुल्क बाधाओं को कम करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। मांस और दवाओं जैसे भारतीय निर्यात क्षेत्रों को रूस में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बर्थवाल ने कहा कि भारत ने पेट्रोलियम उत्पादों से परे भी व्यापार विविधीकरण पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि गैर-पेट्रोलियम व्यापार में भी मात्रा में अच्छा सुधार होगा।’’
उन्होंने कहा कि वर्तमान में रूस के साथ द्विपक्षीय व्यापार को संतुलित करना भी अहम है क्योंकि इसमें असंतुलन है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)