जरुरी जानकारी | संरचनात्मक सुधारों, सरकारी खर्च पर जोर से भारत मजबूत वृद्धि के रास्ते पर: सीईए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत की वृहद आर्थिक बुनियाद काफी मजबूत है और संरचनात्मक सुधारों, सरकारी खर्च पर जोर तथा टीकाकरण की तेज रफ्तार के बल पर देश मजबूत वृद्धि के लिये तैयार है। मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमण्यम ने यह राय जताई है।
नयी दिल्ली, 31 अगस्त भारत की वृहद आर्थिक बुनियाद काफी मजबूत है और संरचनात्मक सुधारों, सरकारी खर्च पर जोर तथा टीकाकरण की तेज रफ्तार के बल पर देश मजबूत वृद्धि के लिये तैयार है। मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमण्यम ने यह राय जताई है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों पर सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं से कहा कि इससे सरकार के पिछले साल लगाए गए ‘वी’ आकार के पुनरूद्धार के अनुमान की पुष्टि होती है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 20.1 प्रतिशत रही है। पिछले साल के निचले आधार प्रभाव की वजह से यह वृद्धि दर हासिल हो पाई है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोविड-19 महामारी के प्रभाव की वजह से सकल घरेलू उत्पाद में 24.4 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई थी।
मुद्रास्फीति पर सुब्रमण्यम ने कहा कि पिछले महीने की तुलना में जुलाई में इसमें कमी आई है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि अगले कुछ माह के दौरान मुद्रास्फीति 5-6 प्रतिशत के बीच रहेगी। वैश्विक स्तर पर जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद यह छह प्रतिशत से कम रहेगी।’’
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)