ICC T20 World Cup 2021: श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टीम इंडिया को दिया ये खास सुझाव, यहां पढ़ें पूरी खबर

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों को खिलाया था लेकिन मुरलीधरन को लगता है कि कप्तान विराट कोहली अंतिम एकादश में रविचंद्रन अश्विन को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं और साथ ही आल राउंडर हार्दिक पंड्या से कुछ ओवर करा सकते हैं जो पहले मैच में पूरी तरह से बल्लेबाज के तौर पर खेले थे.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

दुबई: श्रीलंका (Sri Lanka) के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर ज्यादा ‘निर्भर’ है और यहां चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में उन्हें एक स्पिनर को शामिल कर सही संतुलन ढूंढने के अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से कुछ ओवर गेंदबाजी करानी चाहिए. भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में एक भी विकेट नहीं झटक सके. इससे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) ने आराम से 152 रन का लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की जो विश्व कप मैच में भारत पर उनकी पहली जीत है. Ban vs WI, ICC T20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

मुरलीधरन ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘गेंदबाजी के संबंध में मुझे जिस टीम की चिंता है, वो भारत है. जसप्रीत बुमराह ‘मैच विजेता’ हैं लेकिन गेंदबाजी के पहलू में वे उस पर अति निर्भर दिखते हैं.’’

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों को खिलाया था लेकिन मुरलीधरन को लगता है कि कप्तान विराट कोहली अंतिम एकादश में रविचंद्रन अश्विन को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं और साथ ही आल राउंडर हार्दिक पंड्या से कुछ ओवर करा सकते हैं जो पहले मैच में पूरी तरह से बल्लेबाज के तौर पर खेले थे.

उन्होंने कहा, ‘‘वे टीम में एक लेग स्पिनर खिला सकते हैं या शायद रविचंद्रन अश्विन को. इससे दो तेज गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी के लिये हार्दिक पंड्या पर भी निर्भर कर सकते हैं.’’ टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन के नाम 800 और वनडे क्रिकेट में 534 विकेट हैं, उन्होंने कहा, ‘‘यह बस बुमराह पर ज्यादा निर्भरता के बजाय सही संतुलन ढूंढना है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि जहां तक बेहतरीन स्थिति में होने की बात है तो मुझे लगता है कि पाकिस्तान अच्छी दिख रही है क्योंकि उन्होंने अपने ग्रुप में दो मजबूत टीम भारत और न्यूजीलैंड को हराया है.’’

मुरलीधरन ने कहा, ‘‘उनके पास अपार प्रतिभा है, जो हमेशा से रहा है लेकिन वेस्टइंडीज की तरह ही बीते समय में उनके लिये कुछ खराब दिन भी रहे जिसमें वे काफी खराब खेले थे.’’

वर्ष 2009 के चैम्पियन पाकिस्तान को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. उन्होंने लिखा, ‘‘यह टीम अलग दिख रही है. मुझे नहीं पता कि लय कहां से आयी है, लेकिन वे लय में है और उनका गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है.’’ उनका यह भी मानना है कि पूर्व आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त करने से पाकिस्तान को काफी मदद मिली है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दिखाएंगे अपना जलवा या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे चारों खाने चित, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\