देश की खबरें | प्रधानमंत्री की अगुवाई में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है: योगी आदित्यनाथ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गोरखपुर (उप्र), 10 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है।

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में पिछले पांच-सात साल से देश बदल रहा है।

यह भी पढ़े | कर्नाटक: बेंगलुरु में गाय की पूजा करके बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य विधानसभा में गौहत्या विरोधी बिल पास करने का जश्न मनाया: 10 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि अब पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल किया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी तक कोरोना वायरस का टीका आ जाने की उम्मीद है, तब तक कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के मानकों का पहले की तरह की पालन किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े | Akash-Shloka Ambani become parents to a baby boy: मुकेश अंबानी बनें दादा, आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका अंबानी ने बेटे को दिया जन्म.

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को महाराणा प्रताप (एमपी) शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में कहा, ‘‘वैश्विक महामारी के अप्रत्याशित संकट के दौरान प्रधानमंत्री की अगुवाई में जो असाधारण कार्य हुए हैं, वे प्रौद्योगिकी से ही सम्भव थे।’’

उन्होंने छात्रों से प्रौद्योगिकी से जुड़कर इसका बेहतर उपयोग करने की अपील की।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी उपस्थित थे।

समारोह में आदित्यनाथ एवं दीक्षित ने महंत दिग्विजयनाथ एवं महंत अवैद्यनाथ की स्मृति में लिखी पुस्तक ‘भारतीय संस्कृति का विश्व में प्रसार’ का विमोचन किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\