देश की खबरें | भारत ने एससीओ के सदस्य देशों को 30 नवंबर के ऑनलाइन सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 12 नवंबर विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत ने शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) के सभी आठ सदस्यों देशों को 30 नवंबर के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है।

भारत पहली बार एससीओ सदस्यों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

यह भी पढ़े | Manipur: 287 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, असम राइफल्स ड्रग पेडलर्स की तलाश में जुटी.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों 2017 में एससीओ के स्थाई सदस्य बने। संगठन के अन्य सदस्य देशों में रूस, चीन, कजाख्स्तान, कीर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘एससीओ सम्मेलन की मेजबानी करने वाला देश एससीओ के सभी सदस्य देशों को सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भेजता है। इसी अनुरुप हमने सभी आठ सदस्य देशों, चार पर्यवेक्षक राष्ट्रों, एससीओ के महासचिव और एससीओ आरएटीएस के निदेशक को सूचित कर दिया है।’’

यह भी पढ़े | COVID-19: मध्य प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल 30 नवबंर तक रहेंगे बंद.

वह इस संबंध में किए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

भारत ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह एससीओ सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन करेगा और इसमें सभी सदस्य देशों के शासनाध्यक्ष भाग लेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)