
नयी दिल्ली, 19 फरवरी भारतीय निर्यातकों के महासंघ (फियो) ने बुधवार को कहा कि कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल-सानी की भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी से व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
फियो के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बयान में कहा कि इस समझौते से मजबूत आर्थिक सहयोग के लिए मंच तैयार हुआ है, तथा दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश का रास्ता तैयार हुआ है।
कुमार ने कहा कि यात्रा के प्रमुख परिणामों पर कुमार ने कहा कि यह समझौता व्यापार, निवेश, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी में विस्तारित सहयोग के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है और भारतीय निर्यातकों को वृद्धि के नए अवसर प्रदान करता है।
फियो ने कहा कि 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य कतर के साथ जुड़े भारतीय कारोबारियों के लिए एक मजबूत और सकारात्मक वृद्धि का संकेत देती है।
कुमार ने कहा, “इस यात्रा के परिणाम भारत के निर्यातक समुदाय के लिए बेहद आशाजनक हैं। द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने की प्रतिबद्धता, कतर की महत्वपूर्ण निवेश प्रतिबद्धता और व्यापार सुविधा में सुधार के लिए पहल के साथ मिलकर भारतीय कारोबारियों के लिए कतर में अपने कदमों का विस्तार करने के लिए अनुकूल परिवेश बनाता है।”
कतर के अमीर अल-सानी दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां आए थे।
दोनों देशों ने अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 28 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई और संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने की घोषणा की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)