खेल की खबरें | भारत के पास सोच-विचार करने के लिए बहुत कुछ है, हमारे लिए टर्निंग विकेट तय नहीं: वुड

हैदराबाद, 29 जनवरी तेज गेंदबाज मार्क वुड का मानना है कि स्पिन की अनुकूल पिच पर इंग्लैंड का परेशान होना पहले से तय निष्कर्ष नहीं है और पहले टेस्ट में हार ने भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट से पहले सोच-विचार करने के लिए काफी कुछ दिया है।

इंग्लैंड ने उप कप्तान ओली पोप के शानदार 196 रन और बाएं हाथ के नवोदित स्पिनर टॉम हार्टले के चौथी पारी में सात विकेट की बदौलत रविवार को यहां शुरुआती टेस्ट में 28 रन की यादगार जीत दर्ज की।

वुड ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वे (दूसरे टेस्ट के लिए) कैसी (पिच) तैयार करेंगे। भारत के पास यहां कोई भी विकेट बनाने की क्षमता है। मैंने विश्व कप के मुकाबले और आईपीएल के मैच खेले हैं जहां तेज गेंदबाजी की अनुकूल, सपाट पिच, स्पिन के अनुकूल विकेट होते हैं। उनमें अपनी इच्छानुसार किसी भी तरह का विकेट तैयार करने की क्षमता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब हमने उन्हें सोचने के लिए कुछ दिया है। यह कोई पहले से तय निष्कर्ष नहीं है कि हम यहां आने वाले हैं और वे हमें स्पिन से पछाड़ देंगे।’’

पोप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की भारतीय स्पिन तिकड़ी के खिलाफ दबदबा बनाया।

वुड ने कहा, ‘‘ओली पोप ने शानदार पारी खेली है, उन्हें अब विश्लेषण करना होगा, जैसे हम तब करते हैं जब चीजें अच्छी नहीं होतीं और विश्लेषण करना होगा कि वे कैसे मुकाबला करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक मैच जीता है। यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें काफी आगे के बारे में सोचने की जरूरत है।’’

चौंतीस साल के वुड पहले टेस्ट की इंग्लैंड की अंतिम एकादश में एकमात्र तेज गेंदबाज थे और उन्होंने कहा कि जब कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें सूचित किया कि वह संक्षिप्त स्पैल डालेंगे तो उन्हें अजीब लगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम मैदान पर थे तो उन्होंने (स्टोक्स) शायद एक या दो कहा। मेरा मतलब है, मैंने सोचा था कि मैं दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत भी नहीं कर पाऊंगा। लेकिन यह ‘एक ओवर, बस इतना ही’ जैसा था।’’

वुड ने अंततः मैच में 25 ओवर फेंके लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इसके विपरीत भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए जिसमें दूसरी पारी में 41 रन देकर चार विकेट भी शामिल थे।

वुड ने कहा, ‘‘बुमराह ने जीनियस की तरह गेंदबाजी करके मेरी राह आसान नहीं की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह कठिन था। यह थोड़ा अजीब था, कभी-कभी थोड़ा अजीब। मैच के दौरान मैं सोचता था कि ‘मैं यहां गेंदबाजी कर सकता हूं’ लेकिन स्पिन नुकसान पहुंचा रही थी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)