खेल की खबरें | वनुआतु के खिलाफ भारत की नजरें जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की करने पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मंगोलिया पर शानदार जीत के बाद भारतीय टीम सोमवार को यहां चार देशों के इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में वानुआतु के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की करने की होगी।
भुवनेश्वर, 11 जून मंगोलिया पर शानदार जीत के बाद भारतीय टीम सोमवार को यहां चार देशों के इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में वानुआतु के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की करने की होगी।
भारत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मंगोलिया को 2-0 से हराया था, जबकि वानुआतु को लेबनान से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
ऐसे में अगर भारतीय टीम वनुआतु के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। दिन के एक और मैच में लेबनान का सामना मंगोलिया से होगा।
मंगोलिया के खिलाफ शुक्रवार को खेले गये मैच में सहल अब्दुल समद ने दूसरे मिनट में ही भारतीय टीम का खाता खोला जबकि 14 वें मिनट में लल्लिंजुआला छांगटे के गोल से टीम ने अपनी बढ़त दोगुनी की थी। घरेलू मैदान पर यह भारतीय टीम की लगातार छठी जीत है।
लेबनान के खिलाफ मुकाबले में वनुआतु के खिलाड़ियों को यहां के उमस भरे मौसम से सामंजस्य बैठाने में काफी परेशानी हुई थी।
भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि मैदान पर उतरने के बाद मौसम की भूमिका अधिक नहीं होती है लेकिन हमारे खिलाड़ी यहां के हालात से वाकिफ है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैदान पर उतरने के बाद मौसम की अधिक भूमिका नहीं होती है लेकिन हमने यहां तीन सप्ताह से अधिक समय तक अभ्यास किया है, इस लिए फायदे की स्थिति में है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वनुआतु और लेबनान के मैच में हमने देखा था कि पहले हाफ में ही कई खिलाड़ी चोटिल हो गये थे। ऐसे में यह साफ है कि उनके लिए इन परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना आसान नहीं होगा।’’
वनुआतु की टीम में अग्रिम पंक्ति के खिलाफ अजारिह सोरोमोन, एलेक्स सैनिएल और कप्तान ब्रायन कलटाक को ही विदेशी लीगों में खेलने का अनुभव है।
भारत की सीनियर टीम पहली बार वानुआतु के खिलाफ कोई प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेलेगी। भारत की अंडर-18 टीम ने हालांकि 2019 में इस देश का दौरा किया किया और ‘ओएफसी यूथ डेवलपमेंट टूर्नामेंट’ में अपने विजयी अभियान के दौरान मेजबान टीम को 1-0 से शिकस्त दी थी।
विश्व रैंकिंग में भारत 101वें स्थान पर है जबकि वनुआतु 164 वें स्थान पर है।
स्टिमक से जब रैंकिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ लेबनान के खिलाफ खेले गए मैच से हम उनके तरीके के बारे में कुछ पता है। उनकी अपनी ताकत और कमजोरियां हैं, इसलिए हमें इस तरह मैच के लिए तैयार रहने की जरूरत है।’’
मैच शाम 07:30 बजे से खेला जायेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)