देश की खबरें | भारत ने पाकिस्तान एयरलाइन के लिए हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध 23 जून तक बढ़ाया

नयी दिल्ली, 23 मई भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइन द्वारा संचालित उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि और एक महीने के लिए यानी 23 जून तक शुक्रवार को बढ़ा दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के तहत 30 अप्रैल को लगाया गया प्रतिबंध 23 मई (शनिवार) को समाप्त होने वाला था।

पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे।

शुक्रवार को जारी नये ‘नोटेम’ के अनुसार भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों के साथ-साथ पाकिस्तानी एयरलाइंस और ऑपरेटर द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर दिए गए विमानों के लिए 23 जून, 2025 तक उपलब्ध नहीं होगा।

‘नोटेम’ एक नोटिस है जिसमें उड़ानों के परिचालन से संबंधित कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है।

‘नोटेम’ के अनुसार, यह प्रतिबंध पाकिस्तान के सैन्य विमानों पर भी लागू होगा।

पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध को भी एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 जून कर दिया है।

भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बाद, 24 अप्रैल को पाकिस्तान ने 23 मई तक भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)