देश की खबरें | भारत को जलवायु लक्ष्यों पर तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद :रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 14 नवंबर ग्रीनहाउस गैसों के शीर्ष चार उत्सर्जक में कम से कम तीन--चीन, यूरोपीय संघ (ईयू) और भारत-- के अपने निर्धारित राष्ट्रीय लक्ष्यों की तुलना में स्वच्छ ऊर्जा अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है। मिस्र में हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के बीच सोमवार को जारी एक समाचार विश्लेषण में यह कहा गया है।

‘ग्लोबल कार्बन बजट रिपोर्ट 2022’ के मुताबिक, कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) के शीर्ष चार उत्सर्जक में चीन (31 प्रतिशत), अमेरिका (14 प्रतिशत), यूरोपीय संघ (आठ प्रतिशत) और भारत (सात प्रतिशत) शामिल हैं।

ब्रिटेन स्थित ‘एनर्जी एंड क्लाइमेट इंटेलीजेंस यूनिट’ ने ‘‘चार बड़े देश: क्या बड़े उत्सर्जक अपनी जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा प्रगति को कम तवज्जो दे रहे हैं?’’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि एक-दूसरे से आपस में जुड़े हुए वैश्विक मुद्दे और बाजार तंत्र विश्वभर में तथा खासतौर पर इन चार देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), कम कार्बन उत्सर्जन और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग की ओर ले जा रहे हैं।

मूल्य में तेजी से हुई कटौती ने पवन और सौर ऊर्जा को जीवाश्म ईंधन का अपेक्षाकृत सस्ता विकल्प बना दिया है। साथ ही, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी बढ़ रही है।

विश्लेषण में कहा गया है कि भारत में नवीकरणीय ऊर्जा, खासतौर पर सौर ऊर्जा का उपयोग तीव्र गति से बढ़ रहा है और यह इस दशक में भारत के विद्युत क्षेत्र में परिवर्तन लाएगा।

अगस्त में, भारत ने अपना अद्यतन राष्ट्रीय लक्ष्य (एनडीसी) जारी किया और अब वह उत्सर्जन को 2030 तक 45 प्रतिशत तक घटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये राष्ट्रीय लक्ष्य वैश्विक तापमान में वृद्धि को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने के हैं।

समाचार विश्लेषण में राष्ट्रीय विद्युत योजना का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि भारत के कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 2007 और 2017 के बीच दोगुनी हो गई और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने कोयला आधारित विद्युत उत्पादन के अगले दशक में 20 प्रतिशत से कम बढ़ने का अनुमान जताया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इस अवधि में, नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन 250 प्रतिशत तक बढ़ने वाला है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)