India Covid-19 Update: भारत में कोविड-19 के 97 नये मामले आए सामने, जबकि उपचाराधीन मरीजों की पहुचींं 537

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 97 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 537 हो गई।

India Covid-19 Update: भारत में कोविड-19 के 97 नये मामले आए सामने, जबकि उपचाराधीन मरीजों की पहुचींं 537
Covid-19 Photo Credits: Twitter

नयी दिल्ली, 13 सितंबर: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 97 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 537 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से जान वाले लोगों की कुल संख्या 5,32,028 पर स्थिर है. यह भी पढ़ें: Bihar: डुमरा में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 50 स्कूली बच्चे हुए बीमार, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत आई सामने- Video

आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,49,97,917 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,65,352 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण को मात देने वालों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,67,69,301 खुराक दी जा चुकी हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


\