IND Beat KEN, FIH Hockey 5s WC 2024: हॉकी5 विश्व कप के पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में कीनिया को 9-4 से टीम इंडिया ने हराया

उत्तम सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां एफआईएच हॉकी 5  पुरुष विश्व कप के पांचवें से आठवें स्थान के वर्गीकरण मैच में कीनिया के खिलाफ 9-4 से शानदार जीत हासिल की.

Indian men's hockey team (Photo Credit: X)

IND Beat KEN, FIH Hockey 5s WC 2024: मस्कट, 30 जनवरी उत्तम सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां एफआईएच हॉकी 5  पुरुष विश्व कप के पांचवें से आठवें स्थान के वर्गीकरण मैच में कीनिया के खिलाफ 9-4 से शानदार जीत हासिल की. उत्तम (पांचवें, 25वें, 26वें मिनट) ने तीन बार गोल किये जबकि मंजीत (छठे), पवन राजभर (10वें), मनदीप मोर (15वें), मोहम्मद राहील (17वें, 25वें) और गुरजोत सिंह (28वें) भारत के लिए अन्य गोल करने वाले खिलाड़ी रहे. कीनिया के लिए मोसेस अडेम्बा (12वें, 14वें, 27वें) और कप्तान इवान लुडियाली (24वें) ने गोल किये. यह भी पढ़ें: एफआईएच हॉकी 5s विश्व कप में केन्या से भिड़ेगा टीम इंडिया, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच

भारत ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. टीम ने शुरुआती मिनटों में कीनिया के गोलकीपर को कई बार चुनौती दी. कीनिया के पलटवार के प्रयासों के बावजूद, भारत ने आक्रामक खेल जारी रखा. उत्तम और मंजीत ने एक मिनट के अंतराल पर गोल कर भारत को शुरुआती बढ़त दिला दी। कीनिया की रक्षापंक्ति पर दबाव जारी रखने का फायदा भारत को 10वें मिनट में मिला जब राजभर के गोल से टीम की बढ़त 3-0 हो गयी.

अडेम्बा ने हालांकि दो मिनट के अंदर दो गोलकर के मैच में कीनिया की वापसी करायी लेकिन मध्यांतर से पहले मंजीत के गोल से भारत ने 4-2 की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में राहील के जवाबी हमले से भारत ने अपनी बढ़त बढ़ा ली. कीनिया को वापसी करने से रोकने के लिए भारत ने रणनीतिक रूप से तेज पासिंग और गेंद पर कब्जा करने पर ध्यान केंद्रित किया.

कीनिया के कप्तान लुडियाली इस बीच गोल करने में सफल रहे जबकि अडेम्बा ने अपनी हैट्रिक पूरी की. राहील, उत्तम और गुरजोत के गोल से भारत ने अंतर बढ़ा दिया और टीम की जीत तय कर दी.

भारत टूर्नामेंट में अब बुधवार को पांचवें और छठे स्थान का मैच खेलेगा.

इससे पहले राहील की हैट्रिक के बावजूद भारत को क्वार्टर फाइनल में  नीदरलैंड ने 7-4 से हरा दिया.

इस मुकाबले में राहील (पहला, सातवां और 25वां मिनट) के अलावा मनदीप (11वां मिनट) ने भारत के लिये गोल दागे. नीदरलैंड के लिये सैंडर डे विज्न (चौथा और 15वां) और अलेक्जेंडर शॉप (10वां और 26वां) ने दो गाल किये जबकि लुकास मिडेनडोर्प (12वां), जैमी वान आर्ट (13वां) और पेपिन रेयेंगा (20वां) ने एक एक गोल किया.

मैच की शुरूआत काफी अच्छी रही और भारत के लिये राहील ने पहले ही मिनट में गोल दागा.

इसके बाद नीदरलैंड को सैंडर ने बराबरी दिलाई. भारत ने जवाबी हमले तेज किये और सातवें मिनट में राहील ने दूसरा गोल दाग दिया. इसे शॉप ने दसवें मिनट में उतारा । मनदीप ने अगले मिनट भारत को फिर बढत दिलाई.

नीदरलैंड ने तेजी से मिले बोलना जारी रखा जिसमें मिडेनडोर्प और वान आर्ट ने गोल दाग दिये. हाफटाइम से ठीक पहले सैंडर ने दूसरा गोल करके नीदरलैंड को अच्छी बढत दिला दी.

दूसरे हाफ में रेयेंगा और शॉप ने बढत में इजाफा किया. राहील ने 25वें मिनट में हैट्रिक पूरी की लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\