नयी दिल्ली, 15 अप्रैल भारत अपने यहां फंसे पाकिस्तान के 180 नागरिकों के वापस लौटने की व्यवस्था कर रहा है । आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय कई विदेशी मिशनों को भारत में फंसे उनके नागरिकों को वापस निकालने में मदद कर रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर सीमा पारगमन बिन्दुओं और यात्री उड़ानों के परिचालन पर रोक लगाए जाने की वजह से विभिन्न देशों के नागरिक भारत में फंस गए हैं।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘ हमें पाकिस्तानी उच्चायोग से यह पता चला कि उनके 180 नागरिक जो अभी भारत में है, वे वापस लौटना चाहते हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘हम संबंधित अधिकारियों के साथ उनकी वापसी की व्यवस्था के संबंध में समन्वय स्थापित किये हुए हैं।’’
समझा जाता है कि पाकिस्तानी उच्चायोग इस संबंध में भारतीय पक्ष के साथ करीबी सम्पर्क में है ताकि यहां से पाकिस्तानी नागरिकों की त्वरित एवं सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके।
पिछले महीने पाकिस्तान के पांच नागरिक अटारी वाघा सीमा के रास्ते अपने वतन लौटे थे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)