Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन जीतेगा- सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’('इंडिया') जीतेगा और केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को पराजय मिलेगी.

Sachin Pilot (Photo Credit: ANI)

जयपुर, 10 जनवरी : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’('इंडिया') जीतेगा और केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को पराजय मिलेगी. यहां कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पायलट ने यह बात कही. राज्य की करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तो चुनाव लड़ रहे अपने प्रत्याशी को मंत्री तक बनाया लेकिन मतदाताओं ने उसे हरा दिया.

उन्होंने कहा, 'जनता और मतदाता इस तरह से बहकते नहीं हैं.. सही और गलत की पहचान करते हैं .. तो जनता जनार्दन अंतिम निर्णय करेगी और मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी ‘इंडिया’ गठबंधन जीतेगा. हम लोग जीतकर आयेंगे और राजग को पराजय मिलेगी.’ अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पर पायलट ने कहा, 'मंदिर के दर्शन करने के लिये किसी के निमंत्रण की जरूरत नहीं है.. मेरा जब मन करेगा मैं जाऊंगा और देश में जितने भी तीर्थ हैं, वहां हमारे साथी लोग जाते हैं.. यह भावनात्मक मुद्दा है.. धार्मिक मुद्दा है, मैं समझता हूं कि इस पर राजनीति करना गलत है.” यह भी पढ़ें : अगले 5 वर्षों में अदाणी समूह गुजरात में 2 लाख करोड़ से अधिक का निवेश करेगा : गौतम अदाणी

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'आपको राजनीति करनी है… मुद्दों पर करें. आप निवेश, गरीबों, किसान, अपनी आर्थिक नीतियों पर, महंगाई कम कैसे करें उस पर बात करें.' उन्होंने कहा, 'आस्था, धर्म, पाठ पूजा का विषय व्यक्तिगत है. हम सब भगवान राम को मानते हैं, मानते रहेंगे, लेकिन इसका भाजपा जिस तरह लाभ लेना चाहती है, मैं इसे गलत मानता हूं.' राज्य सरकार के विभागों के बंटवारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा को कृषि मंत्रालय दिए जाने पर भी पायलट ने कहा, 'यह निर्णय सरकार और भाजपा का है लेकिन मैं मानता हूं उन्होंने अपनी पार्टी के लिये जो मेहनत की थी, उसे देखते हुए उनके साथ न्याय नहीं हुआ है.'’

Share Now

\