जरुरी जानकारी | विदेशी धन का प्रवाह बढ़ने से डालर के समक्ष रुपये की दर नौ पैसे मजबूत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशी धन की अच्छी आवक और कच्चे तेल का भाव गिरने से विदेशी विनिमय बाजार में रूपये के प्रति धारणा मजबूत हुई और यह डालर के मुकाबले बृहस्पतिवार को नौ पैसे सुधर कर 73.46 पर बंद हुआ।
मुंबई, 10 सितंबर विदेशी धन की अच्छी आवक और कच्चे तेल का भाव गिरने से विदेशी विनिमय बाजार में रूपये के प्रति धारणा मजबूत हुई और यह डालर के मुकाबले बृहस्पतिवार को नौ पैसे सुधर कर 73.46 पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया सुबह मजबूत खुला और एक समय प्रति डालर 73.16 तक चढ़ गया था।अंत में भारतीय मुद्रा की विनियम दर नौ पैसे की तेजी के साथ 73.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।
यह भी पढ़े | PAN Card को लेकर रहे सचेत, अगर की ये गलती तो भरना पड़ेगा 10,000 रुपए का जुर्माना.
बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.55 पर बंद हुआ था।
शेयर बजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 838.37 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।
यह भी पढ़े | Dr Tsering Landol: लद्दाख की पहली महिला डॉक्टर, माइनस 35 डिग्री तापमान में करती थीं मरीजों की सेवा.
बाजार सूत्रों के अनुसार, कच्चे तेल की कीमत तथा अन्य प्रमूख मद्राओं के समक्ष अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 646 अंक के उछाल के साथ 38,840.32 पर बंद हुआ।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)