Income Tax Raids: भाजपा ने पटनायक की चुप्पी पर उठाया सवाल, सीबीआई जांच की मांग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ आयकर विभाग के छापों के दौरान करोड़ों रुपये की बरामदगी के मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की चुप्पी पर शनिवार को सवाल उठाए.
भुवनेश्वर, 9 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ आयकर विभाग के छापों के दौरान करोड़ों रुपये की बरामदगी के मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की चुप्पी पर शनिवार को सवाल उठाए. भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, ‘‘ओडिशा में ऐसी शर्मनाक घटना पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कैसे चुप रह सकते हैं? आयकर अधिकारियों ने भारी मात्रा में काला धन बरामद किया है.’
भाजपा नेता ने पटनायक से मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश देने की भी मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘साहू बंधुओं और बीजद नेताओं के बीच संबंध जांच का विषय हैं.’’ आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी के बाद मिली ‘‘बेहिसाब’’ नकदी के 290 करोड़ रुपये होने की संभावना है. माना जा रहा है कि यह एजेंसी के किसी एक अभियान में अब तक बरामद हुआ ‘‘सबसे अधिक’’ कालाधन है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: NIA ने 15 आईएस आतंकियों को किया गिरफ्तार, हथियार व हमास के झंडे जब्त
सूत्रों ने बताया कि छह दिसंबर को शुरू हुई कार्रवाई के बाद आयकर विभाग ने नोटों की गिनती के लिए लगभग 40 बड़ी एवं छोटी मशीनें तैनात की हैं और गिनती की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विभाग और बैंक के और कर्मचारियों को बुलाया गया. सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत कांग्रेस नेता एवं झारखंड से राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसर पर भी छापा मारा गया है. जब पीटीआई- ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया के लिए साहू को फोन किया तो साहू के स्टाफ ने सांसद से टिप्पणी पाने में असमर्थता जतायी. इस संबंध में पीटीआई- ने शराब बनाने वाली कंपनियों के समूह को एक ई-मेल भी भेजा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.