Income Tax Department Raid : अब तक नकदी से भरे 156 बैग बरामद, प्रधानमंत्री मोदी ने कसा तंज
Photo Credits ANI

भुवनेश्वर/रांची, 8 दिसंबर : आयकर विभाग ने ओडिशा स्थित शराब बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ कर चोरी के आरोप में शुक्रवार को तीसरे दिन भी छापे मारे और अब तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयकर विभाग की इस छापेमारी को लेकर शुक्रवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता से लूटा गया पैसा वापस करना होगा. मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से ओडिशा और झारखंड के उन नेताओं का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी, जिनका शराब कंपनी से संबंध है.

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक हिंदी समाचारपत्र की खबर साझा की जिसमें दावा किया गया है कि झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से कथित तौर पर जुड़े एक कारोबारी समूह के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग ने 200 करोड़ रुपये नकदी बरामद की है. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.’’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ कई इमोजी भी लगाई. यह भी पढ़ें : आयकर विभाग छापेमारी : अब तक नकदी से भरे 156 बैग बरामद, प्रधानमंत्री मोदी ने कसा तंज

खबर में नोटों से भरी कई अलमारियों की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई हैं. शराब कंपनी से कथित तौर पर संबंध रखने वाले झारखंड के एक सांसद से जब ‘पीटीआई-’ ने संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला. उनके रांची स्थित कार्यालय में कर्मचारियों ने बताया कि सांसद उपलब्ध नहीं हैं.