संभल (उप्र), 3 मई : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच मंगलवार को हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के सदीरनपुर गांव में आज सुबह एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच प्रधानी की पुरानी रंजिश के चलते पथराव एवं अवैध शस्त्रों से फायरिंग हुई जिसमे एक पक्ष से गुलाम मुर्तजा और फिरोज घायल हुए है जबकि दूसरे पक्ष से मुजीब घायल हुए हैं. यह भी पढ़ें : बसव जयंती : अमित शाह ने संत बसवेश्वर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
उन्होंने कहा कि तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.