देश की खबरें | अगस्त के शुरुआती पांच दिनों में डेंगू के 105 नये मामले आए, कुल मामले 348 हुए

नयी दिल्ली, सात अगस्त दिल्ली में बीते हफ्ते डेंगू के 105 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले करीब 350 हो गए हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय राजधानी में 28 जुलाई तक डेंगू के 243 मामले दर्ज किए गए थे।

एमसीडी की ओर से जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक, पांच अगस्त तक कुल मामले 348 हो गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जनवरी से पांच अगस्त के बीच मलेरिया के 85 मामलों की पुष्टि हुई।

जुलाई में डेंगू के 121, जून में 40 और मई में 23 मामले मिले थे। अगस्त के शुरुआती पांच दिनों में डेंगू के 105 मामले दर्ज किये गये।

वर्ष 2022 में (एक जनवरी से पांच अगस्त) की अवधि में डेंगू के 174, 2021 में 55, 2020 में 35, 2019 में 47 और 2018 में 64 मामले दर्ज किए गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)