
ठाणे, नौ फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक ‘ई-सेवा केंद्र’ के दो संचालकों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को जाली आय प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
'ई-सेवा केन्द्र' में लोग विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का कल्याण इलाके में एक 'ई-सेवा केंद्र' था और उन्होंने जाली सरकारी दस्तावेज तैयार किए और जाली आय प्रमाणपत्र जारी करने के लिए फर्जी रबर स्टांप बनवाए।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फर्जी आय प्रमाणपत्र और पंचनामा रिपोर्ट जारी करने का सिलसिला 17 जनवरी से छह फरवरी तक जारी रखा, जबकि उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा गया था।
उन्होंने बताया कि नेटावली गांव के राजस्व अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, मामले में जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)