TDS Fraud Case: टीडीएस धोखाधड़ी प्रकरण में आईपीएस अधिकारी के पति ने देश-विदेश में किया धनशोधन- ईडी

एक आईपीएस अधिकारी के पति पुरूषोत्तम चव्हाण ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर देश-विदेश में 11 करोड़ रुपये के काले धन को सफेद में बदला. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 263 करोड़ रुपये के कथित आयकर रिफंड ठगी मामले में एक विशेष अदालत में दाखिल किये गये एक पूरक आरोप पत्र में यह दावा किया है.

Enforcement Directorate (Photo Credit: X)

मुंबई, 16 जुलाई : एक आईपीएस अधिकारी के पति पुरूषोत्तम चव्हाण ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर देश-विदेश में 11 करोड़ रुपये के काले धन को सफेद में बदला. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 263 करोड़ रुपये के कथित आयकर रिफंड ठगी मामले में एक विशेष अदालत में दाखिल किये गये एक पूरक आरोप पत्र में यह दावा किया है.

संघीय धनशोधन रोधक एजेंसी (ईडी) के अनुसार पूर्व आयकर अधिकारी एवं मुख्य आरोपी तानाजी अधिकारी अपराध की कमाई से शानदार जिंदगी जीते थे और उन्होंने भारत में विभिन्न स्थानों पर परिसंपत्तियां बनायीं. यह मामला आयकर विभाग से फर्जी तरीके से कथित रूप से 263.5 करोड़ रुपये के टीडीएस रिफंड तैयार करने और जारी करने से जुड़ा मामला है. यह भी पढ़ें : 24 कैरेट सोने को पिघलाकर बनाई गई अनंत अंबानी की जैकेट, 710 घंटे में बनकर हुई तैयार; यहां जानें इसकी खासियत

चव्हाण को मई में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में अन्य आरोपी पूर्व आयकर अधिकारी तानाजी मंडल अधिकारी, भूषण पाटिल, राजेश शेट्टी और राजेश बातरेजा हैं. निदेशालय ने हाल में मुबई में एक पीएमएलए अदालत में आईपीएस अधिकारी के पति समेत छह लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है

Share Now

\