24 कैरेट सोने को पिघलाकर बनाई गई अनंत अंबानी की जैकेट, 710 घंटे में बनकर हुई तैयार; यहां जानें इसकी खासियत
24 कैरेट सोने को पिघलाकर बनाई गई अनंत अंबानी की जैकेट (Photo: Insta)

हाल ही में 12 जुलाई को अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की भव्य शादी हुई. इस शादी में देश से लेकर विदेश से कई दिग्गज शामिल हुए थे. इसा बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ऑउटफिट पर भी सबकी नजरें थी. जिसे लेकर खूब चर्चा हुई.

अनंत अंबानी की बात करें तो उन्होंने कई जैकेट में सोने का वर्क करवाया हुआ था. कई में तो वाइल्ड लाइफ डेपिक्शन भी नजर आया था. इसका बनतारा से कनेक्शन भी देखा गया है. वहीं राधिका के कपड़ों पर श्रीनाथजी लिखा हुआ था. जिसकी तस्वीर भी खूब वायरल हुई.  इस बीच मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अनंत के ग्रह शांति पूजा सेरेमनी में पहने हुए आउटफिट की डिटेल साझा की है. मनीष मल्होत्रा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी.

24 कैरेट सोने को पिघलाकर बनाई गई अनंत अंबानी की जैकेट

दरअसल, आपको बता दें की मनीष ने जो फोटो शेयर किया है. उसमें अनंत अंबानी लाल कुरता और बूंदी जैकेट पहने हुए है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जैकेट को 24 कैरेट गोल्ड पिघलाकर कर डेकोरेट किया गया था. जैकेट पर जो डिजाइन बना हुआ है वह सालों पुरानी परंपरा को दर्शाता है और राजस्थान के नाथद्वारा मंदिर से इंस्पायर इस पर पिछवाई पेंटिंग बनाई गई है. यह भीलवाड़ा के कारीगरों द्वारा 600 घंटों में बनाया गया और 100 असली 24 कैरेट सोने की पत्तियों का उपयोग करके 110 घंटों में तीन विशेषज्ञ पिचवाई कलाकारों द्वारा बनाया गया है. यह जैकेट पूरी तरीके से कल को समर्पित है.