UP: सहारनपुर में युवक ने पत्नी और सास के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगायी, सास की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

सहारनपुर, 29 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना जनकपुरी इलाके में एक युवक ने शनिवार को अपनी पत्नी और सास के उपर कथित रूप से पेट्रोल छिडक कर उन्हें आग के हवाले कर दिया, जिससे इस घटना में तीनों झुलस गये और सास की मौत हो गयी . पुलिस ने इसकी जानकारी दी .

पुलिस ने बताया कि तीनों को झुलसी अवस्था मे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान सास ने दम तोड़ दिया. सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि शामली निवासी नितिन (26) राजमिस्त्री का काम करता है. यह भी पढ़ें : मेरठ में धर्म परिवर्तन के मामले में तीन महिलाओं समेत नौ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उसकी ससुराल थाना जनकपुरी के अन्तर्गत गढीमलूक में है. उन्होंने बताया कि नितिन की पत्नी रीतिका (22) का नितिन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद वह 15 दिनों से मायके में रह रही थी .