जयपुर, 19 अप्रैल राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शनिवार को सीकर में दलित युवक के साथ हुई अमानवीय घटना का जिक्र करते हुए राज्य में दलितों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
जूली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा सरकार के राज में दलितों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे।
जूली ने ‘एक्स’ पर लिखा, "कल भीलवाड़ा, आज सीकर, कल कौन होगा ? दलितों पर हैवानियत की हदें पार।”
उन्होंने लिखा, “सीकर में एक दलित युवक का अपहरण कर गुप्तांगों पर हमला, उस पर पेशाब करना, बोतल से सिर फोड़ना और कुकर्म करना.... ये किसी फिल्म की कहानी नहीं हैं, ये आज के राजस्थान की हकीकत है। ये दरिंदगी की घटना शर्मसार करने वाली हैl”
उन्होंने कहा,” भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे। कल भीलवाड़ा जिले में आज सीकर जिले में दलितों पर हो रही एक के बाद एक घटनाएं हैवानियत की हदें पार कर रही हैl”
उन्होंने कहा की प्रदेश में खासकर आदिवासियों, दलितों, गरीबों और कमजोर वर्गों के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध ये दिखा रहे है की अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।
जूली ने कहा, “मुख्यमंत्री जी से सीधी-सीधी मांग है - अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई कीजिए और पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाएं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY