Nagpur Shocker: नागपुर में 12वीं के छात्र ने छात्रावास की छत से कूदकर जान दी

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मंगलवार को 16 साल के लड़के ने अपने छात्रावास की छत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Representational Image | PTI

नागपुर (महाराष्ट्र), 14 जनवरी : महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मंगलवार को 16 साल के लड़के ने अपने छात्रावास की छत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह एमआईडीसी थाना अंतर्गत वानाडोंगरी इलाके में हुई.

उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा का छात्र रेयान मोहम्मद रियाज खान पूर्वाह्न करीब 11 बजे चार मंजिला छात्रावास की छत से कूद गया. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड ने किसी चीज के गिरने की आवाज सुनी और देखा कि छात्र खून से लथपथ पड़ा है. किशोर को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : खराब मौसम के चलते मोड़ी गई कोई भी उड़ान भारत से नहीं: सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा

उन्होंने बताया कि रेयान चंद्रपुर जिले का रहने वाला था. उसके पिता दक्षिण अफ्रीका में व्यवसायी हैं. पुलिस के अनुसार, रेयान कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव में था और उसने अपनी मां से कहा था कि वह परीक्षा में नहीं बैठेगा. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.

Share Now

\