देश की खबरें | मुंबई में युवक ने पोर्श कार से फुटपाथ के पास खड़ी कई मोटरसाइकिल को टक्कर मारी

मुंबई, सात दिसंबर मुंबई के बांद्रा इलाके में कथित तौर पर 19 वर्षीय लड़के ने तेज रफ्तार पोर्श कार से शनिवार तड़के फुटपाथ के पास खड़ी कई मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 19 वर्षीय ध्रुव गुप्ता के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है और उसके रक्त के नमूने परीक्षण के लिए भेजे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय वह शराब के नशे में था या नहीं।

उन्होंने कहा कि ध्रुव एक प्रमुख व्यवसायी का बेटा है।

अधिकारी ने बताया कि ध्रुव गुप्ता के नियंत्रण खो देने के बाद पोर्श कार ने साधु वासवानी चौक के नजदीक फुटपाथ के पास खड़ी कई मोटरसाइकिल को देर रात 2:40 बजे टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लग्जरी कार में एक महिला समेत पांच लोग सवार थे।

यह दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है और इसका फुटेज वायरल हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)