Mumbai: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ मुलाकात में स्वरा भास्कर ने कहा, देशद्रोह व यूएपीए की धाराएं 'प्रसाद' की तरह वितरित की जा रहीं
सोशल मीडिया पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली अभिनेत्री ने कहा, ''कलाकारों को आज कहानियां सुनाने में बहुत प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने प्रतिरोध को जीवित रखने के लिए अपनी आजीविका और करियर को जोखिम में डाला है.''
मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने बुधवार को यहां पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से मुलाकात के दौरान कहा कि कलाकारों को ''कहानियां प्रस्तुत करना'' मुश्किल हो रहा है और आरोप लगाया कि सरकार देशद्रोह कानून और यूएपीए प्रावधानों का अंधाधुंध इस्तेमाल कर रही है. बनर्जी ने तीन दिवसीय मुंबई (Mumbai) दौरे के दौरान बुधवार को नागरिक समाज के सदस्यों के साथ बातचीत की. Actress Swara Bhaskar Joins Farmers Protests: किसानों का साथ देने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पहुंची सिंघु बॉर्डर, शेयर की ये Photos
भास्कर ने कहा, ''एक राज्य है, जो यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) और देशद्रोह के आरोपों को भगवान के 'प्रसाद' की तरह बांट रहा है.''
सोशल मीडिया पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली अभिनेत्री ने कहा, ''कलाकारों को आज कहानियां सुनाने में बहुत प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने प्रतिरोध को जीवित रखने के लिए अपनी आजीविका और करियर को जोखिम में डाला है.''
उन्होंने कहा कि दक्षिणपंथी समूहों ने हास्य कलाकार मुनव्वर फारूकी, अदिति मित्तल, अग्रिमा जोशुआ को निशाना बनाया जबकि फारूकी ने एक महीने जेल में (कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए) बिताया है.
भास्कर ने आरोप लगाया कि आम नागरिकों को एक ''गैर जिम्मेदाराना-भीड़'' का सामना करना पड़ रहा है, जिसका इस्तेमाल सत्तारूढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है जबकि पुलिस और राज्य इसे खुली छूट दे रहे हैं. वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि यूएपीए का घोर दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने कहा, ''यूएपीए आम नागरिकों के लिए नहीं बल्कि बाहरी ताकतों से बचाव और आंतरिक सुरक्षा के लिए है.''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)