पुलिस के अनुसार रामचंद्र गौड़ा ने शुक्रवार रात अपनी पत्नी विनोदा कुमारी की हत्या कर दी। बाद में उसने तेजाब पी लिया जिसके कुछ ही देर बाद उसकी भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गौड़ा शराबी था और रात में नशे में धुत्त होकर अपने माता-पिता, पत्नी और बेटे सहित अपने परिवार के सदस्यों से अक्सर झगड़ा करता था।
उसके बेटे, प्रशांत एस आर (26) ने खुलासा किया कि गौड़ा शराब पीकर घर लौटा था और अपने माता-पिता और पत्नी के साथ गाली-गलौज कर रहा था।
गौड़ा अपने निर्माणाधीन घर की रसोई में घुस गया और अपनी पत्नी से बहस करने लगा जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को बंदूक से गोली मार दी।
घटना के बाद गौड़ा ने तेजाब पी लिया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एन यतीश के अनुसार, सुल्लिया पुलिस ने हत्या और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY