देश की खबरें | कानपुर में प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कानपुर के रेउना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मंगलवार को प्रेमी युगल ने जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
कानपुर (उप्र), 23 अप्रैल कानपुर के रेउना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मंगलवार को प्रेमी युगल ने जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
सहायक पुलिस आयुक्त (घाटमपुर) रणजीत कुमार ने बताया कि 23 वर्षीय व्यक्ति और 16 वर्षीय लड़की एक-दूसरे से प्यार करते थे और दोनों एक ही समुदाय के थे और चचेरे भाई-बहन थे।
उन्होंने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार इसके खिलाफ थे।
सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि सोमवार देर शाम 23 वर्षीय व्यक्ति लड़की के घर तब पहुंचा जब उसके परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया।
पुलिस के मुताबिक, परिजनों के घर लौटने पर लड़की ने उन्हें बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसके बाद लड़की को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मंगलवार को मृत घोषित कर दिया गया।
उधर, युवक की भी उसके घर पर मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)