देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के मामले 198 बढ़कर 4285 हो गये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 198 नये मरीज आने के साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामले बढ़कर 4285 हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर, आठ जून जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 198 नये मरीज आने के साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामले बढ़कर 4285 हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, उनमें 33 नये मरीज जम्मू से जबकि 165 नये मरीज कश्मीर क्षेत्र से हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच पी चिदंबरम का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-सरकार गरीब है, इसे अधिक करों की जरूरत.
अधिकारियों ने बताया कि नये मरीजों में यहां तैनात सीआरपीएफ का एक जवान और गंदेरबल एवं कुपवाड़ा में दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।
उनके मुताबिक, नये मरीजों में 40 मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के, 33 बारामूला जिले के तथा 31 शोपियां जिले के हैं। उनमें से 38 मरीजों ने पहले यात्राएं की हैं।
यह भी पढ़े | कोविड-19 के गोवा में आज 30 नए मरीज पाए गए : 8 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इस केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के 4285 मामले हैं।
एक अधिकारी ने कहा,‘‘ उनमें 3363 कश्मीर में और 922 जम्मू क्षेत्र में हैं।’’
अधिकारियों के अनुसार, जम्मू कश्मीर में फिलहाल 2916 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1324 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
इस केंद्रशासित प्रदेश में 45 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)